चुनावी रेल बजट पर विपक्ष के ताने से तिलमिलाई ममता
2011-02-25 11:23 -नई दिल्ली। ममता बैनर्जी ने रेल बजट संसद में पेष कर दिया। तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता ने ज्योंही रेल बजट के पन्ने पढ़ने षुरू किए,विपक्ष ने अनुमान के अनुरूप उसे चुनावी बजट बताते हुए टोका टोकी करने और ताने मारने षुरू कर दिए। बंगाल की षेरनी ष्षटअप बोलते हुए गुर्राइ,लेकिन कुछ विवषता के कारण फिर तिलमिला कर रह गयी।बजट भाषण समाप्त होने के साथ ही रेल बजट पर तीखी प्रतिक्रिया और कटाक्ष तेज होने लगे।प्रमुख विपक्षी दल भाजपा समेत ममता का पष्चिम बंगाल में विरोधी पार्टी सीपीएम ने इस बजट को रेलवे का बेड़ा गड़क करने वाला बजट बताते हुए कहा कि ममता पिछले वर्षो से सिर्फ घोषनाएं कर रही हैं, जो कभी पूरे होने वाले नहीं है।