भारत की राष्ट्रपति की गणना के साथ जनगणना 2011 का दूसरा चरण प्रारंभ हुआ
2011-02-09 14:07 -नई दिल्ली: आज प्रात: राष्ट्रपति भवन में देश की प्रथम नागरिक भारत की राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा देवी सिंह पाटिल की गणना के साथ जनगणना 2011 का दूसरा चरण प्रारंभ हुआ। भारत के जनगणना आयुक्त डॉ. सी चंद्रमौली के नेतृत्व में दिल्ली की ऑपरेशन सक्रिया की निदेशक – श्रीमती वर्षा जोशी और जनगणना प्रगणक रीता समेत जनगणना अधिकारियों का एक दल इस अवसर पर मौजूद था।