भारत
भाजपा में कंपकपी का दौर
गडकरी के पैंतरे से सहयोगी दल हो सकते हैं नाराज
2010-02-24 12:10
-
इंदौर में भाजपा का तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन हुआ। अधिवेशन के दौरान भाजपा नेताओं को टेंट में ठहराने की व्यवस्था की गई थी। अधिवेशन के दौरान एकाएक तापमान की पारा नीचे गिरा और अतिरिक्त कंबल और रजाई की मांग की गई। ठंढ ने भाजपा नेताओं की कंपकपी बढ़ा दी। रजाई और कंबलांे की व्यवस्था से भाजपा नेताओं की कंपकपी तो दूर हो गई, लेकिन लेकिन भाजपा को मिल रही एक के बाद एक हार से पार्टी में जो कंपकंपी का दौर चल रहा है, वह कब खत्म होगा?