भारत: राजनीति
अमर और मुलायम के बीच छिड़ी जंग
अमर ने दागे मुलायम पर शब्दवाण
2010-01-30 18:26
-
नई दिल्लीः अब अमर सिंह और मुलायम सिंह यादव के बीच ठन गई है। कहने को तो मुलायम अमर के खिलाफ कुछ नहीं बोल रहे और उन्हें बीते दिनों की चीज मान रहे हैं, लेकिन उन्होंने अमर सिंह के धुर विरोधी मोहन सिंह को उनकी जगह पार्टी का प्रवक्ता महासचिव बनाकर अपनी मंशा जता दी हैं।