नरेंद्र मोदी विरोधी पोस्टरों पर क्यों झपट्टा मार रहे दिल्ली के पुलिसकर्मी
लोकतंत्र में प्रत्येक व्यक्ति को है प्रधान मंत्री की आलोचना करने का अधिकार
2023-03-24 10:41
-
लोग प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के दबंगई से नफरत करते हैं, और यही कारण था कि दिल्ली में दीवारों पर 'मोदी हटाओ/देश बचाओ' की मांग करने वाले पोस्टर लगाये गये।इस संदेश को ले जाने वाले हजारों पोस्टर रातों-रात उस शहर में दिखाई दिये, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रहते हैं और जहां से वे शासन करते हैं।