चांद्रायण
चांद्रायण हिन्दुओं में एक प्राचीन व्रत है।इस व्रत में शुक्ल पक्ष में पहले दिन एक ग्रास, दूसरे दिन दो, तीसरे दिन तीन, और इस प्रकार पन्द्रहवें अर्थात् पूर्णिमा के दिन 15 ग्रास भोजन स्वरूप ग्रहण किया जाता है। उसके बाद यह क्रम घटना प्रारम्भ होता है। अर्थात् 14, 13, 12 और अन्त में अमावश्या के दिन एक ग्रास भोजन किया जाता है।
यह व्रत एक माह तक चलता है। यह कठिन व्रत आजकल प्रचलित नहीं है।
आसपास के पृष्ठ
चांद्रायण छन्द, चाय, चारताल, चारमीनार, चारोली, चिंता