भारत: केरल
विजयन कैंप की राजनैतिक शरारत
येचुरी पर दबाव शायद काम नहीं आए
-
2015-04-28 05:40 UTC
तिरुअनंतपुरमः केरल सीपीएम की कन्नूर लाॅबी पार्टी प्रदेश की पार्टी ईकाई पर हमेशा हावी रही है। इसके नेता पी विजयन हैं, जो कुछ समय पहले तक प्रदेश ईकाई के पार्टी सचिव हुआ करते थे। अब पार्टी के केन्द्रीय महासचिव सीताराम येचुरी बन गए हैं। इसके बावजूद विजयन के नेतृत्व वाली यह कन्नूर लाॅबी पार्टी के अंदर अपनी धौंस जमाने से बाज नहीं आ रही है।