भारत
एंटोनी की साफगोई से केरल प्रदेश कांग्रेस स्तब्ध
पार्टी में गुटबाजी और तेज हुई
-
2015-05-19 14:57 UTC
तिरुअनंतपुरमः कांग्रेस की केरल ईकाई में दो कारणों से अफरातफरी मची हुई है। एक कारण तो वरिष्ठ कांग्रेस नेता ए के एंटोनी का दिया गया साफ साफ बयान है और दूसरा कारण पार्टी के अंदर गुटबाजी और तेज हो जाना है।