भारत: बिहार
अब लालू भरोसे नीतीश कुमार
छला गया फिर सामाजिक न्याय
2015-02-21 10:36
-
जीतन राम मांझी की बिदाई हो गई है और नीतीश कुमार मुख्यमंत्री भी हो गए हैं, लेकिन इस प्रकरण ने बिहार के समाज को जबर्दस्त तरीके से आंदोलित कर डाला है। आखिर मांझी क्यों हटाए गए, इसके बारे में कोई भी विश्वसनीय कारण न तो नीतीश कुमार बता पाए हैं और न ही उनके कोई समर्थक। आॅफ द रिकाॅर्ड नीतीश के समर्थक बताते थे कि विधानसभा चुनाव के ठीक पहले जीतन राम मांझी भाजपा में शामिल हो जाएंगे और तब जनता दल परिवार का बहुत ही चुनावी नुकसान हो जाएगा। उस नुकसान से बचने के लिए ही मांझी को जल्द से जल्द हटाना जरूरी है। लेकिन इस पूरे प्रकरण में भारतीय जनता पार्टी की जो भूमिका रही है, उससे साफ हो जाता है कि भाजपा के साथ मांझी का कभी कोई उस तरह का संवाद रहा ही नहीं। भाजपा ने मांझी सरकार को बचाने की कोई कोशिश की ही नहीं।