चारा घोटाले में लालू को सजा
बिहार की राजनीति का एक अध्याय समाप्त
2013-09-30 18:18
-
पिछले 23 सालों से बिहार की राजनीति की सबसे ताकतवर नेता रहे लालू प्रसाद को चारा घोटाले मे सजा मिलने के बाद देश की तीसरी सबसे बड़ी आबादी वाले इस राज्य की राजनीति का एक अध्याय समाप्त हो गया है। आज से बिहार की राजनीति वह नहीं रहेगी, जो कलतक थी। अब उनके राष्ट्रीय जनता दल का भविष्य अनिश्चित ही नहींत्र बल्कि अंधकारमय भी हो गया है। उनके पुत्र 25 वर्षीय तेजस्वी यादव उनके दल की लालटेन जलाए रह पाएंगे, इसकी संभावना नहीं के बराबर है। उनका दल पूरी तरह उन पर ही आश्रित था और उनके सजा पाने के बाद उसके नीचे की जमीन धसक चुकी है।