ओजोन दिवस: लक्ष्य से आगे भारत
2011-09-16 14:08 -ओजोन दिवस प्रतिवर्ष 16 सितम्बर को ओजोन परत के अन्तर्राष्ट्रीय संरक्षा दिवस के तौर मनाया जाता है। संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा वर्ष 1995 में ओजोन परत की रक्षा संबंधित मॉट्रियल संधि पारित होने की याद में इस दिवस को उत्सव के तौर पर चिह्नित किया गया है। यह संधि विश्व भर में वैश्विक, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर ओजोन परत के सुरक्षा हेतु ध्यानाकर्षण और क्रियान्वयन हेतु अवसर प्रदान करती है। इस वर्ष का उत्सव का विषय है एचसीएफसी उन्मूलन का अनूठा अवसर।