उत्तराखंड की विनाशलीला: शिव की जटा से न खेलें
2013-06-26 10:10 -पौराणिक कथाओं के अनुसार राजा भगीरथ की तपस्या के बाद गंगा धरती पर आई है। भगीरथ की तपस्या के बाद जब गंगा स्वर्ग से धरती पर आने के लिए तैयार हुई तो एक बड़ा सवाल यह खड़ा हो गया कि वह यदि धरती पर उतरी तो अपने वेग के कारण वह सबकुछ तबाह कर देगी। उस समस्या का हल निकाला गया। हल यह था कि गंगा सीधे धरती पर नहीं आएगी, बल्कि वह शिव की जटा पर गिरेगी और फिर वहां से वह धरती पर जाएगी।