भारत
राजा की गिरतारी के राजनीतिक निहितार्थ
कब तक चुप रहेगा डीएमके?
2011-02-08 19:46
-
पूर्व दूरसंचार मंत्री ए. राजा जेल पहुंच गए। 2 जी स्पेक्ट्रम घोटाले में उनकी भूमिका थी या नहीं, थी तो कितनी थी इसका निर्णय तो अदालत करेगी, लेकिन यह किसी दृष्टि से एक सामान्य घटना नहीं है। एक पूर्व मंत्री को उसकी सरकार द्वारा ही गिरतार करना अपने-आपमें इतिहास है। 2 फरबरी को इतिहास का वह काला अध्याय लिखा ही गया जब राजा, उनके निजी सचिव रहे आर. के. चंदोलिया और पूर्व दूरसंचार सचिव सिद्धार्थ बेहरा को गिरतार किया गया।