कोच फैक्टरी के मसले पर केन्द्र और राज्य में टकराव
प्रोजेक्ट पर तू तू मैं मैं का साया
2010-12-01 19:01
-
तिरुअनंतपुरमः पलाक्कड जिले के कांजिकोडे स्थित प्रस्तावित सबरी रेल प्रोजेक्ट केन्द्र की युपीए सरकार और राज्य की एलडीएफ सरकार के बीच एक दूसरे के ऊपर दोषारोपण का शिकार हो गया है।