भारत: सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार
पीआईबी ने बनाई अजीबोगरीब रणनीति, घातक हो सकता है प्रभाव
2010-08-28 11:43 -देश की भाषा और बोली में अपनी बात कहने की बजाय अंग्रेजी में अपना प्रचार कराना भारत सरकार को कितनी सफलता दिलाएगा यह तो वक्त ही बताएगा लेकिन अपने परंपरागत स्रोतों को दरकिनार करते हुए निजी क्षेत्र की इवेंट कंपनियों को सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का ठेका, या तो बजट निपटाने का आधार बनेगा या फिर सरकार की विफलता का स्क्रिप्ट लिखेगा।