भारत
कांग्रेस एनसीपी के बीच छायायुद्घ
महाराष्ट्र अथवा केन्द्र की सरकार को कोई खतरा नहीं
2010-02-12 11:48
-
कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के बीच छायायुद्ध चल रहा है, लेकिन इसके कारण न तो महाराष्ट्र की सरकार को कोई खतरा है और न ही केन्द्र की सरकार को। दोनों एक दूसरे के ऊपर वार सिर्फ अपना महत्व दिखाने के लिण् कर रहे हैं। वह वार चिकोटी काटने जैसा वार है। दोनों बस एक दूसरे को यह बता देना चाहते हैं कि उनकी अनदेखी नहीं की जा सकती। इसके अलावा मुंबई के स्थानीय निकाय के चुनाव भी इसी साल होने वाले हैं। उस चुनाव के कारण भी दोनों एक दूसरे को शह देने का काम कर रहे हैं।