लोकसभा की गरिमा भंग कर बिना बहस के किया 2023-24 का बजट पास
आजादी के बाद पहली बार सत्ताधारी पार्टी ने सभी नियमों को किया दरकिनार
                                    
                                                                                    
                                                                                        -
                                                                                                        
                                  2023-03-27 11:17
                            
                                                                                                                        संसद से राहुल गांधी की अयोग्यता की खबरों से छाया हुआ 24 मार्च के दिन एक और अनोखा संसदीय प्रकरण देखने को मिला।स्वतंत्र भारत के 75 वर्षों के इतिहास में पहली बार बजट के प्रावधानों पर बिना बहस के उसे पारित किया गया।इस क्रम में केंद्रीय बजट के पारित होने से जुड़े सभी स्थापित रीति-रिवाजों और मिसालों को दरकिनार कर दिया गया।