नये साल की नई चुनौतियां
क्या मोदी फिर अपनी सरकार बना पाएंगे?
-
2018-12-29 10:56 UTC
नया साल भारत के लिए कैसा रहेगा- इस सवाल का जवाब देना आसान नहीं है। भारत संक्रमण के दौर से गुजर रहा है और पिछले कुछ सालों में देश की राजनीति, समाज और अर्थतंत्र में जबर्दस्त बदलाव आए हैं। डिजिटल दुनिया में भी भारी बदलाव आया है और यह देश को जबर्दस्त तरीके से झकझोरने के काम कर रहा है। बदलाव के इस पड़ाव पर 2019 में एक बड़ी राजनैतिक घटना घटने वाली है और वह घटना है लोकसभा का आमचुनाव, जो यह निर्णय करेगा कि क्या प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक बार फिर सत्ता हासिल कर पाएंगे या नया साल सत्ता से उनकी बिदाई कर देगा।