भारत: केरल
निर्वाचन आयोग के साथ चांडी सरकार का टकराव जारी
मुस्लिम लीग के दबाव में यूडीएफ झुका
-
2015-08-27 13:18 UTC
तिरुअनंतपुरमः कांग्रेस के नेतृत्व वाला सत्ताधारी यूडीएफ बार फिर अपने एक घटक इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के दबाव में आ गया है। इसके कारण वह न्यायपालिका के प्रति अपने आदरभाव को भी भूल रहा है और राज्य निर्वाचन आयोग जैसे संवैधानिक निकाय की भी बेइज्जती कर रहा है।