मोंटेक ने किया आधार के स्थाई पंजीकरण केंद्रों का शुभारंभ
2013-05-24 09:08 -नई दिल्ली। देश के प्रत्येक निवासी को एक विश्ष्टि पहचान और उसकी कहीं भी, कभी भी सत्यापन के लिए अंकीय आधार उपलब्ध कराने की अपनी संकल्पना को साकार करने की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ाते हुए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने आज आधार समर्थित तीन नवीन सेवाओं का शुभारंभ किया और स्थायी पंजीकरण केद्रों के पहले समूह की स्थापना की घोषणा की।