जाति जनगणना की राजनीति
कांग्रेस में इस मसले पर एक राय नहीं
2010-05-14 09:21
-
आखिर कांग्रेस जाति जनगणना के लिए सहमत हुई क्यों? उसके अंदर इस मसले पर मतभेद हैं, इसके बावजूद वह इस पर सहमत हो गई। इसका कारण कांग्रेस नेताओं का लालू यादव और मुलायम सिंह यादव के साथ कोई सौदेबाजी हो सकती है, क्योंकि जाति जनगणना पर सहमति के बाद केन्द्र सरकार ने परमाणु दायित्व विधेयक संसद में पेश कर दिया, क्योंकि इस विधेयक पर दोनेां नेताओं का समर्थन केन्द्र सरकार को हासिल था।