भारत
बजट-पूर्व परामर्श शुरू: पहली बैठक कृषि क्षेत्र के हितधारकों के साथ
2011-01-07 13:27 -नई दिल्ली: केन्द्रीय वित्त मंत्री श्री प्रणब मुखर्जी ने वर्ष 2011-12 के केन्द्रीय बजट की तैयारी के लिए आज से बजट पूर्व परामर्शशुरू कर दिया है। उन्होंने पहली बैठक कृषि क्षेत्र के हितधारकों के साथ की। कृषि क्षेत्र के हितधारकों के विभिन्न समूहों\संघों के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए श्री प्रणब मुखर्जी ने कहा कि भारतीय कृषि हालांकि अभी भी अधिकांश रूप से वर्षा पर आधारित है, फिर भी पिछले वर्ष में कृषि दक्षिण पश्चिमी मानसून के अनुकूल न रहने के बावजूद वर्षा सिंचित क्षेत्र में फसल की अच्छी स्थिति देखी गई।