मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी आमने सामने
कौन सा रंग दिखाएगा 23 फरवरी का संसद मार्च
-
2011-02-03 11:42
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और नेशनल एडवाइजरी काउंसिल की अध्यक्ष सोनिया गांधी के बीच भले ही अन्य मसलों पर एक राय बनी हुई हो, लेकिन अनाज सुरक्षा कानून के मसले पर दोनों आमने सामने हैं। इस मसले पर सरकार और काउंसिल के बीच कोई समहति नहीं बन पा रही है और यह मसला बहुत दिनों से अधर में लटका पड़ा है।