भारत
चुनाव आयोग टीम का बंगाल दौरा
वाम मोर्चा नेताओं के चेहरों पर शिकन
-
2011-01-25 09:00
कोलकाताः पिछले सप्ताह राष्ट्रीय चुनाव आयोग की एक टीम पश्चिम बंगाल की यात्रा पर थी। उस यात्रा के दौरान उस टीम को राज्य की हालत का जायजा लेना था और उसके बाद उसे निर्वाचन आयोग को अपनी रिपोर्ट देनी है। राज्य के सत्ताधारी वाममोर्चा के नेता उस टीम के दौरे पर जिस तरह से बिफर रहे हैं, उससे साफ जाहिर होता है कि उन्हें उस टीम की रिपोर्ट अपने खिलाफ जाती दिखाई पड़ती है।