भारत
सीसीएचएफ वाइरस: भयभीत होने की आवश्यकता नहीं-आई सी एम आर
- 2011-01-19 13:55नई दिल्ली: क्रीमिया कांगो हेमोरहेजिक फीवर (सीसीएचएफ) वाइरस से संक्रमित मानव के अब तक के पहले मामले के बारे में अहमदाबाद से सूचना प्राप्त हुई है। वाइरोलॉजी राष्ट्रीय संस्थान (आईसीएमआर.पुणे) ने मरीज के रक्त के साथ-साथ पेशाब के नमूनों में सीसीएचएफ वाइरस की मौजूदगी की पुष्टि की है।