भारत
क्या प्रधानमंत्री पर पद छोड़ने के लिए कोई दबाव भी है?
- 2011-02-19 17:51अपनी सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार के लगते आरोपों के बीच प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने जब खबरिया टी वी चैनलों के संपादकों का सामना करने की बात की तो, लगा कि वे इस समस्या के पर कुछ ऐसी बातें कहेंगे, जिनसे देश की जनता को कुछ राहत मिलेगी और उन्हें लगेगा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ कुछ ठोस कार्रवाई की जाएगी। लेकिन प्रधानमंत्री की संपादकों के साथ हुई बातचीत के बाद ऐसे लोगों को निराशा हाथ लगी है। इसका कारण यह है कि प्रधानमंत्री भ्रष्टाचार के खिलाफ किसी इच्छाशक्ति का प्रदर्शन करते दिखाई नहीं दिए, बल्कि वे भ्रष्टाचार को स्वाभाविक करार देते हुए दिखाई पड़े।