भारत को मोजाम्बिक से और अधिक कोयला ब्लॉकों की आवश्यकता
- 2011-01-11 17:03नई दिल्ली: भारत ने मोजाम्बिक से आग्रह किया है कि कोल इंडिया लिमिटेड को आबंटित किए गए दो कोयला ब्लॉकों को चालू करने सम्बंधी औपचारिकताओं को शीघ्र निपटाने के साथ-साथ वह भारतीय कंपनियों को और अधिक कोयला ब्लॉक आबंटन पर विचार करे ।