कोंकण रेलवे ने विकसित किया गजब का ट्रेन रक्षा कवच
2010-12-27 12:00 -नई दिल्ली। ट्रेन दुर्घटनाओं के लिए कुख्यात हो चुके भारतीय रेलवे को कोंकण रेलवे कारपोरेशन लिमिटेड ने एक आशा की किरण दिखलाया है। कोंकण रेलवे ने एक ऐसा रक्षा कवच विकासित किया है जो ट्रेनों केा सामने से ,पीछे से और बगल से टक्करों से बचाता है। यह कवच ड्राइवरों को समपार फाटकों तथा स्टेशनों पर अग्रिम चेतावनी देता है। कोंकण रेलवे ने इस कवच का नाम एसीडी अर्थात एंटी कोलिजन डिवाइस दिया है।