भारत: पश्चिम बंगाल
सिंगूर पर संशय बरकरार
तृणमूल माकपा की राजनीति जारी
2009-12-31 12:13
-
कोलकाताः केन्द्रीय रेलमंत्री ममता बनर्जी और माकपा सिंगूर पर राजनीति करने में व्यस्त हैं। वहां उद्योग खड़ा करने की बात की जा रही है, लेकिन दोनों में से किसी की असली दिलचस्पी उद्योग खड़ा करने में नहीं है, बल्कि अपनी अपनी राजनीति चमकाने में है। इसके कारण वहां कोई उद्योग खड़ा हो लाएगा इस पर सवाल खड़ा हो गया है।