पश्चिम बंगाल में राहुल बनाम ममता
एक नाव पर होने के बावजूद
-
2010-09-29 09:03
ममता बनर्जी ने राहुल गांधी की बंगाल यात्रा के बाद जिस तरह से आग उगली, उससे उनके समर्थक भी चकित रह गए होंगे। वामपंथी नेताओं के खिलाफ तो वे आग उगलती ही रहती हैं, लेकिन अपनी सहयोगी पार्टी कांग्रेस के एक बड़े नेता के खिलाफ उनका उस तरह आग उगलना राजनीति की मौजूदा लीक से हटकर है।