केन्द्र सरकार भी है भोपाल गैस कांड का एक अभियुक्त
यूनियन कार्बाइड को लाइसेंस मिला कैसे?
2010-06-12 10:23
-
यदि भोलाल गैस कांड मंे दोषियों को कम सजा मिलने का कोई जिम्मेदार है, तो वह है केन्द्र सरकार और उसकी एजेंसी सीबीआई। सीबीआई ने आरोप कुछ ऐसे तरीके से तैयार किया था कि उससे ज्यादा सजा दी ही नहीं जा सकती थी। कानून की जिस धारा के अंदर मुकदमा दर्ज किया गया था, उस धारा के तहत अधिकतक दो साज की सजा हो सकती थी और अदालत ने दोषियों को वह अधिकतम सजा सुना दी है।