चक्रवात फेट की आशंका को देखते हुए एनडीआरएफ के आठ दल तैनात
2010-06-03 12:04 -नयी दिल्ली : भारतीय मौसम विभाग की सूचना के अनुसार पूर्व मध्य और पश्चिम मध्य अरब सागर पर 31 मई, 2010 को प्रात: 11.30 बजे दबाव का क्षेत्र बना हुआ था। इसने उत्तर पूर्वी दिशा में बढत़े हुए पहली जून, 2010 को गहरे दबाव का रूप धारण कर लिया। इसके बाद यह 2 जून, 2010 को तीव्र चक्रवाती तूफान फेट के रूप में जोर पकड़ गया। यह मुम्बई के पश्चिम में लगभग 1350 किलोमीटर पर, गुजरात में नाल्ल्या (कच्छ) के दक्षिण पश्चिम में 1050 किलोमीटर पर, कराची (पाकिस्तान) के दक्षिण-पश्चिम में 120 किलोमीटर पर और सुर ओमान के दक्षिण-दक्षिण पूर्व में 450 किलोमीटर पर उत्तर में 18.5 डिग्री अक्षांश और पूर्व में 60.0 डिग्री रेखाश के निकट आज रात 02.30 बजे (भारतीय समय) पर केन्द्रित रहा।