इस दोहरे मानदंड का क्या मतलब है?
उपेन्द्र प्रसाद
-
2010-06-23 11:09
बिहार में नीतीश कुमार द्वारा अपमानित किए जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी की स्थिति अत्यंत ही उपहासजनक हो गई है। 12 जून को नीतीश कुमार ने भाजपा नेताओं को दी गई भोज पार्टी को निरस्त कर दिया था। आमंत्रण देकर भोज नहीं देना भारतीय संस्कृति में बहुत ही अपूानजनक माना जाता है, लेकिन भाजपा अपमान का वह घूंट पीकर रह गई। सच कहा जायध् तो भाजपा नेताओं को अपनी नाराजगी दिखाने की हिम्मत तक नहीं हुई। अपनी नाराजगी दिखाने के लिए उनके पास यह कहने से ज्यादा कुछ नहीं था कि वे स्वाभिमान की कीमत पर किसी से गठबंधन नहीं करेंगे। उस स्वाभिमान की रक्षा की रट वे वही भी लगा रहे हैं, लेकिन वह रट लगाने में भी उनकी लाचारी के अलावा और कुछ भी नहीं दिखाई देती। अपने स्वाभिमान बचाने की बात वे कुछ इस तरह कर रहे हैं मानों वह नीतीश कुमार से कह रहे हों कि हम आपके साथ हैं, लेकिन कृपया करके मेरी बेइज्जती मत कीजिए।