भाजपा की मुश्किलों का अंत नहीं
बिहार में पार्टी कमजोर हालत में
-
2010-10-13 13:59
इलाहाबाद उच्च न्यायालय के लखनऊ बेंच के फैसले पर यदि भाजपा जश्न नहीं मना सकी तो उसके पर्याप्त कारण हैं। पहला कारण तो यही है कि पिछले दो दशकों में रामजन्म भूमि का मसला हिन्दुओं के बीच भी अपनी चमक खो चुका है। और पार्टी को पता है कि इस फैसले के बाद यदि सांप्रदायिकता का उन्माद पैदा हुआ, तो उसे नुकसान भी हो सकता है। उसे अहसास हो रहा है कि 1990 के दशक और 2002 का साल अब बीते दिनो की बात हो गई है, जब इस तरह का उन्मादी माहौल उसे राजनैतिक फायदा पहुंचाता था।