मोदी के दूसरे कार्यकाल में मजदूर संगठनों के कठिन समय
मजदूरों के मसलों को मिलनी चाहिए उच्च प्राथमिकता
2019-06-16 09:52
-
संयुक्त ट्रेड यूनियन मूवमेंट (बीएमएस को छोड़कर) ने मुख्य रूप से मोदी सरकार हटाने की मांग उनकी मजदूर विरोधी नीतियों के कारण किया था। उनकी वह वह हड़ताल अखिल भारतीय थी। 8 जनवरी को शुरू हुई थी और 9 जनवरी को दूसरे दिन भी जारी रही। उस हड़ताल को भारी सफलता मिली थी।