सिंधिया को प्रोजेक्ट करने के लिए डिनर डिप्लोमेसी
नये साल में प्रदेश कांग्रेस की राजनीति हो रही है गरम
-
2020-01-18 11:10 UTC
भोपालः एक मंत्री द्वारा आयोजित रात्रिभोज से राज्य में एक प्रकार का राजनीतिक तूफान आ गया है। रात्रिभोज की मेजबानी गोविंद सिंह राजपूत ने की, जिन्हें ज्योतिरादित्य सिंधिया का प्रतिबद्ध अनुयायी माना जाता है। हालांकि राजपूत ने मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित सभी मंत्रियों को आमंत्रित किया था, लेकिन मुख्यमंत्री सहित कई मंत्री नहीं आए। इस तथ्य ने डिनर को एक गुटीय घटना में बदल दिया।