आतंकवादियों का न तो कोई अपना धर्म होता न कोई ईमान
उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए
-
2018-06-18 13:14 UTC
मुस्लिम धर्म में रमजान काल को बड़ा पवित्र एवं शंाति सौहार्द का प्रतीक माना गया है। रमजान काल का समापन मीठी ईद पर्व से होता है जिसमें हिन्दु मुस्लिम दोनों के मधुर मिलन के उभरे स्वरूप को देखा जा सकता है। इस तरह के पवित्र अवसर पर किसी की जान लेना नापाक कदम माना गया है।