भारत और आइल ऑफ मान ने कर सूचना के आदान-प्रदान के करार पर हस्ताक्षर किए
2011-02-07 13:09 -भारत और आइल ऑफ मान ने लंदन में 4 फरवरी 2011 को कर सूचना के आदान - प्रदान के समझौते (टीआइईए) पर हस्ताक्षर किए। भारत की ओर से इस समझौते पर यूनाइटेड किंगडम में भारत के उच्चायुक्त श्री नलिन सूरी ने हस्ताक्षर किए और आइल ऑफ मान की और से वहां के माननीय राजकोष मंत्री श्री ऐनी क्रेन ने हस्ताक्षर किया। भारत द्वारा दिल्ली में 7 अक्तूबर, 2010 को बरमूडा के साथ पहले टीआइईए पर हस्ताक्षर किया गया था।