हितधारकों के साथ भारतीय खान विभाग के पुनर्गठन एवं समीक्षा पर बैठक
2010-12-20 17:43 -नई दिल्ली: खान मंत्रालय के सचिव श्री एस. विजय कुमार ने आज भारतीय खान विभाग (आईबीएम) की समीक्षा एवं पुनर्गठन पर हितधारकों की बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में राज्य सरकारों, खनिज उद्योग, भारतीय खान विभाग, जीएसआई और एफआईएमआई के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस मुद्दे पर प्रारूप रिपोर्ट पर विचार-विमर्श के लिए यह बैठक आयोजित की गई थी।