कश्मीर जाएगा बीजेपी का अध्ययन दल
- 2011-01-05 12:08नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर की विशेष परिस्थिति केा ध्यान में रखते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितीन गडकरी ने वहां एक अध्ययन दल भेजने का फैसला किया है। पांच सदस्यीय यह दल जम्मू, घाटी, लद्दाख तथा करगिल जाएगा तथा वहां के विभिन्न वर्गों से बातचीत कर अपनी रिपोर्ट सौपेंगा। बीजेपी ने जम्मू व कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के उस बयान की भी निंदा की है जिसमें कहा गया है कि युवा मोर्चा कश्मीर में झंडा फहरा कर आग भड़काना चाहता है।