भारत
झारखंड चुनाव परिणाम चौंकाने वाला नहीं, चिंतित करने वाला है
मरांडी भाजपा में होते तो परिणाम कुछ और होता
2009-12-28 17:00
-
झारखंड चुनाव परिणामों को कई दृष्टियों से चैंकाने वाल माना गया है और सतही विश्लेषण में ऐसा निष्कर्ष आता भी है। आखिर यह परिणाम उम्मीदों और पूर्वानुमानों के विपरीत तो है ही, भाजपा-जनता दल (युनाइटेड) का 20 स्थानों के साथ दूसरे नंबर पर आना उनकी उम्मीदों पर तुषारापात था, तो कांग्रेस एवं झारखंड विकास मंच गठबंधन भी अपनी झोली में 25 सीटें पाकर किंकत्र्तव्यविमूढ़ता की स्थिति में पहुंच गया। कौन सोचता था कि लोकसभा चुनाव में सफलता का झंडा गाड़ने वाली भाजपा पिछले चुनाव से भी नीचे चली जाएगी।