कार्य-निष्पादन निगरानी व्यवस्था पर भारत सरकार का स्पष्टीकरण
- 2010-02-16 17:14 UTCनई दिल्ली: भारत सरकार ने जो कार्य-निपाष्दन निगरानी व्यवस्था कायम की है उसके सम्बंध में आज सरकार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर स्पष्टीकरण देना पड़ा। कारण यह कि मंत्रियों के कार्यनिष्पादन का मूल्यांकन जिस ढंग से होना है उसमें अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी और उसके कारण ही समाचार माध्यमों में खबरें आयीं कि इस व्यवस्था के तरह मंत्रियों के कायों का मूल्यांकन अधिकारियों द्वारा किया जाएगा। सरकार ने आज इसे गलत बताया है।