सोनिया गांधी ने गृहमंत्री को क्यों बचाया?
चिदंबरम की घमकी ने असर दिखाया
2011-10-01 11:29
-
टू जी स्पेक्ट्रम घोटाले पर कांग्रेस के अंदर चल रहा घमसान अब समाप्त हो गया है, लेकिन इस घमासान ने पार्टी और सरकार की छवि और भी धूमिल कर दी है। इस घमसान ने पहली बार पार्टी के शिखर नेतृत्व को भी संदेह के घेरे में ला खड़ा किया है। अब तक प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पी चिदंबरम का संरक्षक माना जाता था। अब पहली बार यह दिखार्इ पड़ा है कि श्री चिंदबरम को सरकार में बनाए रखने में मनमोहन सिंह से ज्यादा सोनिया गांधी की दिलचस्पी है।