पाकिस्तान की आर्थिक गिरावट लंबी उपेक्षा की पराकाष्ठा
आर्थिक रूप से तबाह देश के लिए आईएमएफ बेल-आउट एकमात्र व्यवहार्य विकल्प
                                    
                                                                                    
                                                                                        -
                                                                                                        
                                  2023-01-30 10:39
                            
                                                                                                                        बाढ़ से तबाह, आर्थिक रूप से दिवालिया, और राजनीतिक रूप से खोखला। पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार को बलि का बकरा मिल गया है। सर्वशक्तिमान ईश्वर!डार ने अपना पिंड छुड़ाते हुए कहा– क्योकि अल्लाह ने पाकिस्तान बनाया है, अल्लाह को ही पाकिस्तान को इस गड्ढ़े से बाहर निकालना होगा, इसे समृद्ध बनाना होगा और इसे विकसित करने में मदद करनी होगी।