समाजवादियों में एकता लाने के नीतिश के कदमों को अखिलेश का समर्थन
उत्तर प्रदेश में भाजपा से निपटने की तैयारी में लग गयी है समाजवादी पार्टी
-
2022-10-21 13:30
लखनऊः समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन पर उनके अन्तिम संस्कार में शामिल होने तथा उनके पुत्र अखिलेश यादव और परिजनों को इस अपूरणीय क्षति पर सांत्वना देने उनके गांव सैफई पहुंचे विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के नेताओं की घटना ने राज्य में गठजोड़ की एक राजनीति की संभावनाओं पर बल दिया है, विशेषकर समाजवादी पार्टियों के बीच। सन् 2024 के लोक सभा चुनाओं के पूर्व ऐसे समाजवादीसमूहों की राजनीतिक एकता की पहल तो बिहार के मुख्य मंत्री नीतिश कुमार ने पहले ही कर रखी थी। इस पृष्ठभूमि में सैफई के जमघट ने राज्य की राजनीति में सरगर्मी ला दी है।