मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास मत
राहुल के दाव से पस्त हुई भाजपा
2018-07-23 17:26
-
केन्द्र की मोदी सरकार के खिलाफ पहला (और संभवतः) आखिरी अविश्वास प्रस्ताव खारिज हो गया। यह होना ही था, क्योंकि मोदी सरकार भाजपा के बूते ही पूर्ण बहुमत में थी और अपने सहयोगी दलों के साथ उसे आरामदेह बहुमत प्राप्त था। लोकसभा की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी आॅल इंडिया अन्ना डीएमके भी उसके साथ ही मतदान करती रही है। इसलिए तेलुगू देशम पार्टी द्वारा पेश किया गया गया अविश्वास मत पराजित होेने के लिए पहले दिन से ही अभिशप्त था।