भारत
नरेन्द्र मोदी ने विदेशी मोर्चे पर सफलता पाई
अभी भी हो रही है देश में उनकी वाहवाही
2014-09-05 11:50
-
अपनी सरकार के 100 दिन पूरे होने के बाद भी नरेन्द्र मोदी को देश के लोगों की वाहवाही मिल रही है। वे अभी भी लोगों की उम्मीद बने हुए हैं और उनके प्रशंसकों की संख्या कम नहीं हुई है। भले ही उनके विरोधी उनके 100 दिनों के कार्यकाल की नाकामियों को गिनाने में लगे हुए हों और बाल की खाल निकाल रहे हों, लेकिन आम लोगों का यही कहना है कि अभी तक नरेन्द्र मोदी का कार्यकाल ठीक रहा है और उन्होंने अभी तक कोई बड़ी गलती नहीं की है। उन्होंने अपने कुछ वायदों को पूरा किया है और कुछ वायदे पूरे करने बाकी हैं। उनके समर्थक कहते हैं कि उन्हें जनादेश 5 सालों के लिए मिला था और 100 दिन सफलता या विफलता को मापने के लिए कुछ भी नहीं है।