भोपालः मध्यप्रदेश में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के पहले दिन आज इंदौर में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों से जुड़े उद्योगपतियों का सम्मेलन किया गया। इस सम्मेलन का उद्घाटन केन्द्रीय सूक्ष्म एवं लघु उद्योग मंत्री कलराज मिश्र ने किया। प्रदेश में यह दूसरी बार है, जब ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के पहले दिन सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों का सम्मेलन किया गया। ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में बड़ी कंपनियों एवं बहुराष्ट्रीय कंपनियों को प्रदेश में पूंजी एवं उद्योग लगाने के लिए आमंत्रित करने पर लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यमियों को यह आशंका होती है कि उन्हें अस्तित्व के संकट का सामना करना पड़ेगा। इस बार न केवल इन उद्यमियों को सौगातें दी गई, बल्कि प्रदेश में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों के लिए अलग से मंत्रालय खोलने की घोषणा भी की गई। यह प्रदेश के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों के विकास की दिशा में एक सकारात्मक पहल है। इसके साथ ही प्रदेश में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों को बढ़ावा देने के लिये मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में लघु उद्योग संवर्धन बोर्ड गठित करने की घोषणा की गई।