भारत
कनिमोझी के खिलाफ मुकदमे का मामला
डीएमके लड़ेगा कानूनी लड़ाई
2011-04-28 20:34
-
करुणानिधि की बेटी कनिमोझी के खिलाफ 2 जी स्पेक्ट्रम मामले में अभियोग पत्र दाखिल होने के बाद डीएमके नेता तिलमिला गए हैं। पार्टी के अन्य लोगों को भी बड़ा झटका लगा है। इसे कांग्रस द्वारा किया गया विश्वासघात तक माना जा रहा है। पहली प्रतिक्रिया के रूप में पार्टी के केन्द्र सरकार से समर्थन वापस लेने की बात भी की जाने लगी, लेकिन पार्टी के अंदर के अनेक नेता इसके लिए तैयार नहीं दिखे। वैसे नेताओं में ही करुणानिधि के दोनों बेटे ही शामिल थे। उन दोनों ने आखिर में करुणानिधि को यह समझाने में सफलता पाई कि केन्द्र सरकार से बाहर होना कोई समझदारी का काम नहीं है। फिर तो पार्टी ने फैसला किया कि वह केन्द्र सरकार में बनी रहेगी और कनिमोझी को पाक साफ साबित करने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ेगी।