भारत
मनमोहन की बांग्लादेश यात्रा
तीस्ता विवाद में दबकर रह गया बांग्लादेश से हुआ एक बड़ा करार
2011-09-10 10:15
-
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह बांग्लादेश के दौरे से वापस लौट आए है। दौर के दौरान जो नहीं हुआ उसकी तो बहुत चर्चा है, लेकिन जो हुआ उसके बारे में लोग बातें तक नहीं कर रहे। यह भारत के राजनय की विफलता है। मानना पड़ेगा कि हमारा विदेश मंत्रालय बांग्लादेश के साथ हुए ताजा करार का राजनयिक फायदा लेने मे सफल नहीं रहा।