हिसार में कांग्रेस की जमानत जब्त
क्या उत्तर प्रदेश में भी यही हश्र होगा?
-
2011-10-17 12:57
हिसार लोकसभा क्षेत्र के उपचुनाव का नतीजा कांग्रेस के लिए एक दु:स्वप्न साबित हुआ है। वहां वह पिछले लोकसभा चुनाव में भी हारी थी और तीसरे स्थान पर रही थी। इस बार भी वह वहां हारी है और तीसरे स्थान पर है, लेकिन यह तथ्य कि इस बार उसके उम्मीदवार की जमानत जब्त हो गई, उसके लिए निराशा का कारण होना चाहिए। पहली बार टीम अन्ना ने कांग्रेस के खिलाफ अपने आपको चुनावी मैदान मे भी उतार दिया और कांग्रेस की इस शर्मनाक हार के पीछे निश्चय ही टीम अन्ना का हाथ है।