लोकपाल विधेयक पर राहुल की चुप्पी
चुप रहकर अपना ही नुकसान कर रहे हैं कांग्रेस महासचिव
2011-08-24 11:21
-
भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रहे राष्ट्रीय आंदोलन के दौरान राहुल गांधी केी चुप्पी किसी को भी अखर सकती है। आज देश में इतना हंगामा हो रहा है। भ्रष्टाचार पर राष्ट्रीय बहस चल रही है और अन्ना की टीम भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए एक व्यवहारिक कानून के मसौदे से देश के लोगों को अवगत कराने मे सफल हुई है। उस कानून के मसौदे को लेकर देश की आजादी के बाद का सबसे बड़ा आंदोलन चल रहा है, लेकिन राहुल गांधी उस पर चुप हैं। कांग्रेस के प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी से जब किसी पत्रकार ने पूछा कि राहुल गांधी इस मसले पर चुप क्यों हैं, तो कांग्रेस प्रवक्ता का कहना था कि राहुल कोई तोता नहीं हैं कि वह हमेशा बोलते रहें।