मंत्रिमंडल विस्तार ने बहुतों को निराश किया
राहुल औपचारिक रूप से पार्टी के दूसरे बड़े नेता बनेंगे
-
2012-11-02 12:55
कांग्रेस का नेतृत्व अब अगले लोकसभा चुनाव के लिए अपने आपको तैयार करने लग गया है। इसके लिए सरकार के स्तर पर ही नहीं, बल्कि संगठन के स्तर पर भी वह बदलावों में जुट गई है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अभी हाल ही में अपने मंत्रिपरिषद का विस्तार किया। इसको लेकर तरह तरह के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन अनेक लोग कहते हैं कि इस विस्तार में नया कुछ भी नहीं था। नई बोतल में पुरानी शराब की कहावत को लोग इस विस्तार के बाद याद कर रहे हैं, हालंाकि इसमें युवाओं की भूमिका कुछ बढ़ा दी गई हैं और राहुल ब्रिगेड को भी अहमियत दी गई है।