आडवाणी को फिर नेहरू की याद आई
आरएसएस का समर्थन हासिल करने की एक और कोशिश
2011-06-29 05:24
-
अपने एक ताजा ब्लॉग में भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी ने देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को याद करते हुए लिखा है कि उन्होंने कश्मीर मसले पर भारतीय हितों की अनदेखी कर दी और पूरी घाटी पर भारत के दावे को कमजोर कर दिया। यह संध परिवार का बहुत पुराना राजनैतिक लाइन रही है। सवाल उठता है कि श्री आडवाणी को एकाएक इस पुराने मुद्दे को उठाने की क्या जरूरत पड़ गई?