केरल की यूडीएफ सरकार एक और संकट में
पामोलिन घोटाला के बाद अब टिटैनियम घोटाला
2011-10-29 11:21
-
तिरुअनंतपुरमः ओमन चांडी के नेतृत्व में बनी केरल की यूडीएफ ( यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट) की सरकार को राहत की सांस लेने का समय तक नहीं मिल पा रहा है। मुख्यमंत्री चांडी पामोलिन घोटालें से निबटने की कोशिश कर ही रहे थे कि उनके सामने टिटैनियम घोटाला एक नई समस्या बनकर आ गया है।