काले धन पर अब तक का सबसे बड़ा हमला
इसके अन्य ठिकानों पर भी हमला हो
2016-11-09 11:20
-
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कहा करते थे कि जो लोग 30 सितंबर तक अपने काले धन की घोषणा नहीं करेंगे, बाद में उन्हें रोना पड़ेगा। पिछले 8 नवंबर को 8 बजे शाम उन्होंने राष्ट्र के नाम संदेश जारी करते हुए अपनी उस चेतावनी को सही साबित कर दिया। करीब 65 हजार करोड़ रुपये के काले धन की घोषणा सरकार की माफी स्कीम के तहत की गई थी और उससे सरकारी खजाने को करीब 30 हजार करोड रुपये का लाभ हुआ था। अब पहले से चल रहे 500 और 1000 रुपये के नोटों को अमान्य कर देने की सरकार की घोषणा के साथ साथ इन दोनों करेंसियों में काले धन रखने वालों के पास रोन के अलावा और कुछ रह नहीं गया है।