भारत
भोपाल का नाम बदलना चाहता है आरएसएस
इस कदम का बौद्धिक वर्ग द्वारा किया जा रहा है विरोध
2011-03-07 17:18
-
भोपालः संध परिवार उन मुद्दों को उठाने में बेहद ही तेज है, जिनसे समाज में धर्म के आधार पर घ्रुवीकरण होने लगता है। कुछ दिन पहले उसने नर्मदा सामाजिक कुम्भ का आयोजन किया था। उसके कारण हिन्दुओं के बीच ईसाइयों को लेकर दुर्भावनाएं फेली थी। उस कुंभ के कारण ईसाइयों के बीच असुरक्षा का जो भाव पैदा हुआ था, वह अभी भी उनके बीच मौजूद है।