मध्यप्रदेश में घोटाले का अंत नहीं
स्मार्ट सिटी घपले में टाॅप नौकरशाह पर मुकदमा
-
2019-10-22 08:41 UTC
भोपालः लगभग हर दिन जब आप अपना अखबार खोलते हैं तो आप भ्रष्ट आचरण में पाए गए किसी न किसी अधिकारी के बारे में खबर पढ़ते हैं। कई करोड़ों की संपत्ति और नकदी निकल रही है। 100 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति के मालिक होने के लिए ताजा मामले में आबकारी अधिकारी आलोक खरे का नाम आ रहा है।