जेएनयू में लेफ्ट की जीत के सबक
सीपीआई, सीपीआई(एम) और सीपीआई(एमएल) की एकता जरूरी
-
2019-09-14 07:44 UTC
लेफ्ट यूनिटी अलायंस के उम्मीदवारों ने जेएनयू छात्र संघ चुनावों में जीत की झड़ी लगा दी। गठबंधन ने जेएनयूएसयू चुनावों के लिए सभी चार प्रमुख केंद्रीय पदों को जीता है। हालांकि आधिकारिक तौर पर अदालत के आदेश के बाद 17 सितंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे, यह फैसला पहले से ही जेएनयू के सभी छात्रों को पता है।